सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा हाट का शुभारंभ किया
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने आज नई दिल्ली में पीएम विश्वकर्मा हाट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कारीगरों, शिल्पकारों और अन्य प्रदर्शकों से संवाद भी किया। जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा के माध्यम से विकसित भारत का सपना पूरा कर सकेंगे।
पीएम विश्वकर्मा हमारे प्रधानमंत्री जी का रीजन का योजना है। इसके माध्यम से हम भारत में जो बेरोजगारी की समस्याएं हैं उसको दूर कर सकेंगे। इसी के माध्यम से हम जो आज बढ़ता प्रदूषण है उसको दूर करेंगे। इसी के माध्यम से अपना पुराना गलोरी जो सोने का चिडि़या भारत कहलाता था उसको प्राप्त कर सकेंगे और 2047 का प्रसिद्ध भारत का सपना पूरा कर सकेंगे।
जीतन राम मांझी ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए शिल्पकारों की सराहना की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ये शिल्पकार एक उद्यमी के तौर पर उभरेंगे और देश की विकसित भारत की यात्रा में योगदान करेंगे।





