रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 13 अगस्त, 2024 को लाल किले के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और संबंधित अधिकारियों तथा कर्मियों के प्रयासों की सराहना की।
रक्षा राज्य मंत्री ने बाद में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा एवं सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धा सदैव हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। संजय सेठ ने एनसीसी कैडेटों को भविष्य के सैनिक बताते हुए कहा कि वे देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए एक सशक्त स्तंभ की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास की कई पहल करके परिवर्तन के बल गुणक के रूप में कार्य करते हैं। रक्षा राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि आपने स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन, स्वच्छ भारत अभियान तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जैसे कई राष्ट्रीय अभियानों के लिए अपनी सेवाएं दी हैं और अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत से इन्हें सफल बनाया है। संजय सेठ ने कहा कि अब भी आप लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “आत्मनिर्भर भारत” और “विकसित भारत” के दृष्टिकोण को साकार करने में एनसीसी कैडेटों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
संजय सेठ ने एनसीसी कैडेटों के उत्साह व मनोबल की सराहना की और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।