insamachar

आज की ताजा खबर

Raksha Rajya Mantri visits Eastern Command HQs, Kolkata & NCC Directorate West Bengal & Sikkim
Defence News भारत

रक्षा राज्य मंत्री ने कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय और पश्चिम बंगाल व सिक्किम के एनसीसी निदेशालय का दौरा किया

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 11 जुलाई, 2024 को कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान संजय सेठ ने विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी।

संजय सेठ को पूर्वी कमान के परिचालन और सैन्य पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्होंने पूर्वी कमान मुख्यालय के सैनिकों के साथ बातचीत की। रक्षा राज्य मंत्री ने भारतीय सेना के जवानों के समर्पण और सेवा के लिए आभार और प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उनकी अटूट प्रतिबद्धता और क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए सभी रैंकों की सराहना की।

उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूर्वी कमान की ओर से निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। इस दौरान संजय सेठ ने सैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “पूर्वी कमान के सभी रैंकों की ओर से प्रदर्शित समर्पण और पेशेवरता अनुकरणीय है। आपके अथक प्रयास और बलिदान, हमारी सशस्त्र सेनाओं की शक्ति व लचीलेपन के प्रमाण हैं। राष्ट्र प्रतिकूल परिस्थितियों में आपकी अटल सतर्कता और अदम्य साहस के लिए आपका ऋणी है।”

इस यात्रा के दौरान संजय सेठ ने कठिन भूभाग और मौसम की प्रतिकूल स्थिति के कारण पूर्वी कमान के सामने आने वाली चुनौतियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने सैनिकों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी परिचालन तत्परता और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। रक्षा राज्य मंत्री ने आगे कहा, “इन कठिन परिस्थितियों में आपकी सेवा न केवल एक कर्तव्य है, बल्कि देशभक्ति का एक गंभीर कार्य है। पूरा राष्ट्र आपके पीछे खड़ा है और हमारी सामूहिक सुरक्षा में आपके योगदान पर गर्व करता है।”

इसके बाद संजय सेठ ने पश्चिम बंगाल व सिक्किम के एनसीसी निदेशालय का दौरा किया और कोलकाता के मैदान स्थित एनसीसी संस्थान में निदेशालय के अधिकारियों, प्रशिक्षकों, सहायक एनसीसी अधिकारियों व कैडेटों के साथ बातचीत की। रक्षा राज्य मंत्री को निदेशालय के निपुण थल, वायु और नौ सेना शाखा के कैडेटों की ओर से एक शानदार संयुक्त सेवा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इन कैडेटों ने एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और संजय सेठ के साथ बातचीत के दौरान अपने प्रशिक्षण का एक विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में रक्षा राज्य मंत्री ने राष्ट्र निर्माण के लिए कैडेटों की नि:स्वार्थ प्रतिबद्धता की सराहना की, जो उनकी ओर से सुदूर स्थानों पर की गई विभिन्न गतिविधियों में दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि चरित्र गुण, मूल्य व लोकाचार जिन्हें वे आत्मसात करते हैं और प्रसारित करते हैं, विविधता में एकता की वास्तविक भावना के प्रतीक हैं, जिनका हमारा राष्ट्र प्रतीक है। रक्षा राज्य मंत्री ने हमारे महान राष्ट्र के भावी नेताओं के रूप में एनसीसी के अनुशासित युवा कैडर को निःस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनसीसी निदेशालय टीम के दूरदर्शी प्रयासों और पश्चिम बंगाल व सिक्किम में उनकी ओर से किए जा रहे प्रशिक्षण, सामाजिक कल्याण और सामुदायिक विकास पहलों की व्यापक श्रृंखला की सराहना की।

रक्षा राज्य मंत्री के साथ बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एडीजी ने एनसीसी विस्तार और उनके रूपांतरणकारी अधिदेश के कार्यान्वयन की दिशा में निदेशालय की प्रमुख पहल को रेखांकित किया। एडीजी ने एनसीसी निदेशालय के प्रेरणादायी दौरे के लिए रक्षा राज्य मंत्री को धन्यवाद दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *