insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Coal
बिज़नेस

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 13 वें दौर के अंतर्गत तीन कोयला ब्लॉकों की नीलामी की

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 13 वें दौर के अंतर्गत तीन कोयला ब्लॉकों की नीलामी की है। मंत्रालय ने 21 अगस्त, 2025 को वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी का 13 वां दौर शुरू किया था। इसके बाद, 20 नवंबर से 25 नवंबर, 2025 तक अग्रिम नीलामी आयोजित की गईं, जिसके दौरान तीन पूर्ण रूप से अन्वेषित कोयला ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई। इन ब्लॉकों में कुल मिलाकर लगभग 3,306.58 मिलियन टन का भूगर्भीय भंडार है, जिसकी पीक रेटेड क्षमता – (पीआरसी) 49 एमटीपीए है।

नीलामी का ब्लॉक-वार परिणाम निम्नानुसार है:

क्र. सं.ब्लॉक का नामराज्यपीआरसी (एमटीपीए)भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)अंतिम बोली प्रस्तुतकर्ता:आरक्षित मूल्य (%)अंतिम प्रस्ताव (%)कोकिंग/ नॉन-कोकिंग
1पीरपैंती बाराहाटझारखंड25.00798.56दामोदर घाटी निगम4.005.50गैर कोकिंग
2धुलिया उत्तरझारखंड14.001181.25दामोदर घाटी निगम4.005.50गैर कोकिंग
3मंदाकिनी-बीओडिशा10.001326.77दामोदर घाटी निगम6.0012.75गैर कोकिंग

इन तीनों ब्लॉकों से लगभग 4,620.69 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा, तथा लगभग 7,350 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के 66,248 अवसर सृजित होंगे।

वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से, कुल 136 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है, जिनकी उत्पादन क्षमता 325.04 मिलियन टन प्रति वर्ष है। चालू होने के बाद, ये ब्लॉक घरेलू कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे और कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के देश के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे। इन कोयला ब्लॉकों से सामूहिक रूप से 43,330 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने, 48,756 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आने और कोयला-उत्पादक क्षेत्रों में 4,39,447 रोजगार के अवसरों का अनुमान है।

ये उपलब्धियां कोयला क्षेत्र को आर्थिक विकास के एक प्रमुख चालक के रूप में बदलने के लिए कोयला मंत्रालय की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं। मंत्रालय देश की बढ़ती ऊर्जा माँग को पूरा करते हुए, आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देते हुए और रोज़गार के सृजन के साथ एक मज़बूत, अधिक लचीले और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *