कोयला मंत्रालय ने दिसंबर 2024 माह के दौरान समग्र कोयला उत्पादन और वितरण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है जिससे देश के लिए ऊर्जा सुरक्षा प्राप्त करने की उसकी प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।
दिसंबर 2024 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 97.94 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गया जो पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान दर्ज किए गए 92.98 एमटी उत्पादन से 5.33% की वृद्धि दर के साथ अधिक है। कैप्टिव और अन्य खदानों ने 18.95 एमटी का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 14.62 एमटी की तुलना में 29.61% की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। दिसंबर 2024 तक संचयी कोयला उत्पादन में भी पर्याप्त वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 में 726.29 एमटी (अनंतिम) तक पहुंच गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के दौरान यह 684.45 एमटी था जो 6.11% की वृद्धि को दर्शाता है। यह ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मंत्रालय के अथक प्रयासों को दर्शाता है।
कोयला वितरण के मामले में दिसंबर 2024 के आंकड़े दिसंबर 2023 में 87.06 मीट्रिक टन की तुलना में बढ़कर 92.59 मीट्रिक टन हो गए जिससे 6.36% की वृद्धि दर हासिल हुई। कैप्टिव और अन्य खदानों से वितरण 18.13 मीट्रिक टन रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 31.83% की वृद्धि दर्शाता है। इसके अतिरिक्त दिसंबर 2024 तक संचयी कोयला वितरण वित्त वर्ष 2024-25 में 750.75 मीट्रिक टन (अनंतिम) तक पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 711.07 मीट्रिक टन था, जिससे 5.58% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई।
कोयला मंत्रालय उत्पादन बढ़ाने, निर्बाध वितरण सुनिश्चित करने और देश की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से पहलों का नेतृत्व करना जारी रखता है। कोयला उ