मॉयल ने लिमिटेड नवंबर महीने में 1.63 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन दर्ज किया है, जो इसकी स्थापना के बाद से नवंबर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वित्त वर्ष 2025 के पहले आठ महीनों के दौरान, कंपनी ने 11.80 लाख टन उत्पादन दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में 8.46% अधिक है।
बिक्री के मोर्चे पर भी कंपनी ने नवंबर में 1.33 लाख टन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री हासिल की है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 32% अधिक है। वित्त वर्ष 2025 के पहले आठ महीनों के दौरान कंपनी ने 9.90 लाख टन की बिक्री के साथ, पिछले साल की इसी अवधि से 4.76% अधिक है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के 8 महीनों के भीतर 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार पार कर लिया है, यह उपलब्धि उसने पिछले साल की तुलना में एक महीने पहले हासिल की है।
अन्वेषण पर अत्यधिक बल देते हुए, एमओआईएल ने अप्रैल-नवंबर, 2024 के दौरान 63,654 मीटर की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.28 गुना अधिक है।
मॉयल के सीएमडी अजीत कुमार सक्सेना ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कंपनी ने उत्पादन और बिक्री दोनों क्षेत्रों में अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मॉयल की टीम एक और उपलब्धि भरा सफल वित्तीय वर्ष दर्ज करने के लिए तैयार है।