बिहार में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। दोनों सदनों में इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट मांग आज विधानसभा में पेश की जाएगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार सत्र के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक पर अंकुश लगाने से संबंधित एक विधेयक पेश कर सकती है। यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी आज शुरू होगा। इस सत्र में पांच बैठकें होंगी। सत्र के दौरान सरकार कुछ संशोधन विधेयक और अनुपूरक बजट पेश करेगी। सत्र 26 जुलाई को समाप्त होगा।