GeM पर 11 लाख से अधिक MSE विक्रेता पंजीकृत, विक्रेताओं को 7 लाख करोड़ से अधिक ऑर्डर प्राप्त हुए
सरकार के ई-मार्केटप्लेस (GEM) पर नवंबर तक 11 लाख से अधिक पंजीकृत सूक्ष्म और लघु उद्यम -MSE विक्रेता दर्ज किए गए हैं। इन विक्रेताओं को 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उत्पादों का ऑर्डर प्राप्त हुआ। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि ये ऑर्डर जीईएम के माध्यम से हुए कुल ऑर्डर मूल्य के 44 प्रतिशत से अधिक हैं। यह ऑर्डर 25 प्रतिशत के अनिवार्य वार्षिक खरीद लक्ष्य से अधिक हैं।
जीईएम एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो एमएसई, महिला उद्यमियों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यवसायों और स्टार्टअप्स को सरकारी खरीद में भाग लेने और विभिन्न क्षेत्रों में ऑर्डर प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। मंत्रालय ने कहा है कि जीईएम टफॉर्म पर 2 लाख से अधिक महिला स्वामित्व वाले उद्यमों ने 78 हजार करोड़ रुपये से अधिक के संचयी ऑर्डर भी प्राप्त किए हैं।





