insamachar

आज की ताजा खबर

More than 200 Palestinians, including women and children, were killed in fresh Israeli air strikes on the Gaza Strip
अंतर्राष्ट्रीय

गजा पट्टी पर इस्राइल के ताजा हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गये

गजा पट्टी पर इस्राइल के ताजा हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गये हैं। गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ये हमला इस्राइल और हमास के बीच संघर्षविराम वार्ता के जनवरी में विफल होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। इस्राइली सुरक्षा बलों और सुरक्षा एजेंसी ने हमलों की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि इस हमले में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि युद्धविराम समझौते पर कोई सहमति नहीं बन पाने की वजह से उन्‍होंने इन हमलों का आदेश दिया है। दूसरी ओर हमास ने नेतन्‍याहू की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्‍होंने युद्धविराम समझौते का उल्‍लंघन करके बंधकों की जान को खतरे में डाल दिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *