insamachar

आज की ताजा खबर

More than two hundred patients were evacuated safely after a massive fire broke out at Lucknow's Lok Bandhu Hospital last night
भारत

लखनऊ के लोक बंधु अस्‍पताल में कल रात भीषण आग लगने से दो सौ से अधिक रोगियों को सुरक्षित निकाला गया

लखनऊ के लोक बंधु अस्‍पताल की दूसरी मंजिल पर कल रात भीषण आग लगने पर दो सौ से अधिक रोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मरीजों का तुरंत उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उत्‍तर प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक स्थिति का जायजा लेने कल रात ही घटना स्थल पर पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि अस्‍पताल के कर्मचारियों और आपात सेवाओं की त्‍वरित कार्रवाई से रोगियों को सुरक्षित निकाला जा सका।

लोकबंधु हॉस्पिटल में द्वितीय तल पर धुंआ देखा गया था। उसके बाद मरीजों को शिफ्ट करना प्रारंभ किया गया। सभी मरीजों को रेसक्‍यु कर लिया गया लगभग दो सौ मरीज थे और कोई हताहत नहीं हुआ है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि सभी रोगियों को अन्‍य अस्‍पतालों में भर्ती करा दिया गया है। किसी की जानमाल का खतरा नहीं है किसी की कोई डेथ नहीं हुई है किसी को कोई इंजरी नहीं है। आग को देखते ही तुरंत यहां एम्बुलेंस बडी मात्रा में बुला लिया गए थे। मैक्सिमम पेशेंट शिफ्ट हो चुके हैं। उन अस्‍पतालों के प्रबंधन से भी बात हो गई है कि उनका वो ध्‍यान रखेंगे और वो फायर पर कंट्रोल पा चुके है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *