insamachar

आज की ताजा खबर

Annual Amarnath Yatra concludes in Jammu and Kashmir
भारत

इस वर्ष अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की

श्री अमरनाथ जी यात्रा, पहलगाम और बालतल मार्ग से शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से जारी है। इस महीने की तीन तारीख को शुरू हुई श्री अमरनाथ यात्रा रक्षा बंधन, श्रावण पूर्णिमा के दिन 9 अगस्‍त को सम्‍पन्‍न होगी।

38 दिवसीय श्री अमरनाथ जी यात्रा के पहले 11 दिनों दौरान कल शाम तक पवित्र गुफा में शिवलिंगम के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है। देशभर से यात्री पवित्र गुफा में शिवलिंगम के दर्शन के लिए कश्मीर आने पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। वे पवित्र गुफा की ओर जाने वाले बालतल और पहलगाम रास्‍तों से जुडे क्षेत्रों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सभी प्रकार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं से संतुष्ट हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो लाख का आंकड़ा पार करना उन सभी भक्‍तों के लिए एक उपलब्धि बताया है जो देवता की खोज और अनुभव के लिए जीवन इस यात्रा के लिए घरों से निकल रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *