श्रीनगर सहित कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में कल ताजा बर्फबारी हुई और लगातार तीसरे दिन ग्रीष्मकालीन राजधानी में पारा जमाव बिंदु के करीब रहा। बनिहाल और काजीगुन के बीच भारी बर्फबारी और फिसलन के कारण श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद है। श्रीनगर कारगिल सड़क भी यातायात के लिए बंद है। प्रशासन ने लोगों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश का पालन करने का आग्रह किया है।





