insamachar

आज की ताजा खबर

Mumbai Indians won the toss and decided to bowl first against KKR
खेल

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर केकेआर के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

मुंबई इंडियंस ने शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में विलंब हुआ जिससे यह मैच 16-16 ओवर का कर दिया गया है। इसमें सिर्फ एक गेंदबाज ही अधिकतम चार ओवर डाल सकता है जबकि चार गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर फेंक सकते हैं। पावरप्ले शुरुआती पांच ओवर तक रहेगा। मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

केकेआर ने एक बदलाव करते हुए अंगकृष रघुवंशी की जगह नीतिश राणा को शामिल किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *