कान, 24 मई (शुक्रवार) कान फिल्म महोत्सव में चिदानंद एस नाइक की फिल्म ‘सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने ला सिनेफ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया है। चिकित्सा पेशे से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आए मैसुरू निवासी नाइक ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के टेलीविजन विंग में अपने एक साल के पाठ्यक्रम के अंत में यह फिल्म बनाई थी। फिल्म की कहानी कन्नड भाषा की एक लोक कथा पर आधारित है। यह कहानी एक बूढ़ी महिला की है जो मुर्गे की चोरी करती है और इसके बाद उसका गांव अंधेरे में डूब जाता है।
Tagged:77th Cannes Film FestivalCannes Film FestivalCurrent AffairsIndia