तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख नारा चंद्रबाबू नायडू ने आज कृष्णा जिले के केसरपल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता सम्मिलित हुए।
तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख नारा चंद्रबाबू नायडू को आज कृष्णा जिले के केसरपल्ली आईटी पार्क में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। उनके साथ जन सेना पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य सहित 24 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंत्रिपरिषद में मंत्री पद की शपथ ली। इनमें जन सेना पार्टी प्रमुख के पवन कल्याण, तेलुगू देशम पार्टी महासचिव नारा लोकेश और वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य कुमार यादव शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सड़क परिवहन मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी, कोयला और खनन मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री और एनडीए सहयोगी चिराग पासवान, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एस पनीरसेलवम और चिरंजीवी तथा रजनीकांत जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के राजनयिक भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एन. चन्द्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः “आंध्र प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। श्री एन. चन्द्रबाबू नायडू गारू को मुख्यमंत्री बनने पर और सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अन्य सभी लोगों को भी बधाई। तेदेपा, जनसेना और भाजपा सरकार आंध्र प्रदेश को गौरव की नई ऊंचाइयों पर ले जाने और राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।