insamachar

आज की ताजा खबर

NADA India hosts WADA Global Anti-Doping Intelligence and Investigation Network Workshop in New Delhi
भारत

नाडा इंडिया ने नई दिल्ली में वाडा की वैश्विक डोपिंग रोधी खुफिया एवं जांच नेटवर्क कार्यशाला की मेजबानी की

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) भारत ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से 21 से 25 जुलाई 2025 तक नई दिल्ली में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की खुफिया एवं जांच (आई एंड आई) कार्यशाला के दूसरे आयोजन की मेजबानी की। वाडा के तत्वावधान और इंटरपोल तथा स्पोर्ट इंटीग्रिटी ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में भारत, मलेशिया, कंबोडिया, वियतनाम, नेपाल, म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश, ब्रुनेई दारुस्सलाम और फिलीपींस के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठनों (नाडो) और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने, सहयोग बढ़ाने और वैश्विक डोपिंग रोधी ढांचे को मज़बूत करने के लिए विश्‍व के प्रमुख खुफिया और जाँच विशेषज्ञ एकत्रित हुए।

पांच दिवसीय कार्यशाला में, प्रतिभागियों ने खुफिया अभियानों, जांच पद्धतियों, गोपनीय स्रोतों के प्रबंधन, खुले स्रोतों से खुफिया जानकारी एकत्र करने, और प्रभावी विश्लेषण एवं साक्षात्कार तकनीकों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर गहन सत्रों में भाग लिया। चर्चाओं में एथलीटों की सुरक्षा और निष्पक्ष एवं स्वच्छ प्रतिस्पर्धा के स्‍तर को बनाए रखने के लिए खुफिया-आधारित, सहयोगात्मक प्रयासों की बढ़ती आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सचिव (खेल) हरि रंजन राव ने सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “हम इंटरपोल और स्पोर्ट इंटीग्रिटी ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से आयोजित वाडा की इस पहल की सराहना करते हैं। उनकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता खेलों को साफ सुथरा बनाए रखने के इस वैश्विक प्रयास को मज़बूत कर रही है। भारत को इस महत्वपूर्ण पहल की मेज़बानी करने पर गर्व है। यह डोपिंग रोधी समुदाय में मज़बूत खुफिया जानकारी और जाँच क्षमता विकसित करने के हमारे साझा संकल्प को दर्शाता है।”

नाडा इंडिया के महानिदेशक अनंत कुमार ने कहा, “इस वर्ष मई में पहली कार्यशाला के सफल आयोजन के बाद, दस दक्षिण एशियाई देशों के प्रतिनिधियों वाली यह दूसरी कार्यशाला, वैश्विक डोपिंग रोधी खुफिया एवं जांच नेटवर्क (जीएआईआईएन) को और मजबूत करने के लिए वाडा की सूचना एवं संचार क्षमता एवं क्षमता बढ़ाने की योजना में एक और महत्वपूर्ण उपलब्‍धि है।”

वाडा के निदेशक, खुफिया एवं जांच, गुंटर यंगर ने कहा, “वाडा को एशिया और ओशिनिया में खुफिया एवं जांच क्षमता निर्माण योजना की चौथी कार्यशाला के लिए भारत में वापस आकर खुशी हो रही है। मैं नाडा इंडिया और भारतीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय को इन महत्वपूर्ण कार्यशालाओं के आयोजन और मेजबानी में पिछले कुछ महीनों के उनके निरंतर कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। प्रतिभागी भी भाग्यशाली हैं कि उन्हें इंटरपोल और स्पोर्ट इंटीग्रिटी ऑस्ट्रेलिया जैसे हमारे सहयोगियों से सीखने का अवसर मिला है। भारत में आयोजित कार्यशालाएं खुफिया और जांच विशेषज्ञता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि एशिया और ओशिनिया क्षेत्रों में नाडो और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच खुले तौर पर जानकारी का आदान प्रदान होता रहे। हमें आशा है कि कार्यशालाओं का स्थायी प्रभाव पड़ेगा और यह सुनिश्चित होगा कि यहाँ और दुनिया भर के एथलीट समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।”

यह कार्यशाला, वैश्विक डोपिंग रोधी खुफिया और जांच नेटवर्क (जीएआईआईएन) को मज़बूत करने के लिए वाडा की प्रमुख पहल, क्षमता और क्षमता निर्माण योजना का एक प्रमुख घटक थी। वैश्विक साझेदारियों को प्रोत्साहित और जाँच क्षमता को सुदृढ़ करके, इस परियोजना का उद्देश्य बेहतर सहयोग और सूचना-साझाकरण के माध्यम से डोपिंग के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना है। भारत को इस महत्वपूर्ण वैश्विक पहल में अपना योगदान जारी रखने पर गर्व है, जिसकी अंतिम कार्यशाला अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *