insamachar

आज की ताजा खबर

National Democratic Alliance meeting underway to finalise seat-sharing for Bihar Assembly elections
चुनाव भारत

बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक जारी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कोर कमेटी की बैठक पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नई दिल्ली स्थित आवास पर चल रही है। बैठक में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह और पार्टी के अन्य नेता शामिल हैं। बैठक में बिहार में एनडीए के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे और भाजपा उम्मीदवारों के संभावित नामों पर चर्चा की उम्मीद है।

बैठक से पहले बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है।

एनडीए में सब कुछ तय हो चुका है। एनडीए चट्टानी एकता के साथ बहुत ही पहले आगे बढ़ चुकी है। इसीलिए इसके बारे में यही कहूंगा कि यह केंद्रीय नेतृत्‍व का अधिकार क्षेत्र में आता है। लेकिन ऑल इज वेल।

इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुई। पार्टी प्रवक्ता धीरेंद्र के. सिन्हा ने बताया कि बोर्ड ने चिराग पासवान को एनडीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के बाद पार्टी को आवंटित सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है।

उधर, राष्‍ट्रीय जनता दल नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जल्‍द ही फैसला लिया जाएगा।

कहीं कोई पेच महागठबंधन में नहीं फंसा है। महागठबंधन में सब ऑल इज वेल है। सीट बंटवारे का निर्णय अंतिम रूप से ले लिया गया है। बहुत जल्‍द इसकी घोषणा होने जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *