insamachar

आज की ताजा खबर

National Farmers Day is being celebrated across the country today.
भारत

राष्‍ट्रीय किसान दिवस आज पूरे देश में मनाया जा रहा है

राष्‍ट्रीय किसान दिवस आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। यह दिन देश के विकास में किसानों के योगदान के सम्‍मान में मनाया जाता है। ग्रामीण मुद्दों की गहरी समझ और किसानों के कल्‍याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्‍य में यह दिवस मनाया जाता है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौधरी चरण की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के कल्‍याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और विकसित तथा आत्‍मनिर्भर के निर्माण में उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

भारत का कृषि क्षेत्र, जिसमें देश की लगभग आधी आबादी जुड़ी हुई है, देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होने के साथ-साथ, राष्ट्र निर्माण का एक मजबूत आधार बना हुआ है। किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान और सतत कृषि विकास के लिए, कई अहम कदम उठाए हैं। इन पहलों में, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शामिल हैं, जिनका उ‌द्देश्य किसानों को वित्तीय सुरक्षा, जोखिम से संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है। देश में इस वर्ष कुल खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान 357 मिलियन टन से अधिक है, जो पिछले वर्ष की तुलना में सात दशमलव 65 प्रतिशत अधिक है। वहीं, वर्ष 2014-15 के मुकाबले, देश के खा‌द्यान्न उत्पादन में, लगभग 42 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *