insamachar

आज की ताजा खबर

Fastag
भारत

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूरे देश में ‘फास्टैग वार्षिक पास’ सुविधा शुरू की

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आज से पूरे देश में लगभग एक हजार 150 टोल प्लाजा पर ‘फास्टैग वार्षिक पास’ की सुविधा शुरू कर दी है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, कल शाम सात बजे तक लगभग एक लाख चालीस हजार लोगों ने वार्षिक पास खरीद कर सक्रिय किया। मंत्रालय ने कहा है कि वार्षिक पास से सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक टोल प्लाजा पर प्राधिकरण के अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

फास्टैग को बार बार रीचार्ज करने की जरूरत खत्म करने के लिये फास्टैग वार्षिक पास शुरू किया गया है। यह सुविधा एक मुश्त तीन हजार रुपये की खरीद के साथ प्रारंभ हुई है। इस पास की वैधता एक वर्ष या 200 बार टोल प्लाजा से गुजरने तक रहेगी। फास्टैग वार्षिक पास वैध फास्टैग वाले सभी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए लागू है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *