insamachar

आज की ताजा खबर

National Small Industries Corporation signs MoUs with various private sector banks under MSME Credit Facilitation Programme
बिज़नेस

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने MSME ऋण सुविधा कार्यक्रम के तहत विभिन्न निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों को ऋण की उपलब्धता, पहुंच एवं वहनीयता को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने अपने एमएसएमई ऋण सुविधा कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त, 2025 को विभिन्न निजी क्षेत्र के बैंकों जैसे – एक्सिस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, कर्नाटक बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इंडसइंड बैंक के साथ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी और सचिव (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) एससीएल दास की गरिमामयी उपस्थिति रही। एनएसआईसी के निदेशक (वित्त) गौरव गुलाटी और विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। इस मौके पर संयुक्त सचिव (एसएमई) मर्सी एपाओ, एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एसएस आचार्य तथा एनएसआईसी और बैंकों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

इस सहयोग में एमएसएमई को सहायोगात्‍म मार्गदर्शन प्रदान करने और उन्हें औपचारिक वित्तीय प्रणाली से जोड़ने का उद्देश्‍य निहित है, जिसमें बैंकों का ध्‍यान पात्र सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों तक अपनी पहुंच का विस्‍तार करने पर केंद्रित है और इस व्‍यवस्‍था से बैंकों के अंतिम छोर तक पहुंचने के प्रयासों में एक शक्ति गुणक बनने की उम्‍मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *