देशभर में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। इस अवसर पर, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज सुबह नई दिल्ली में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
डॉ. मांडविया 31 अगस्त तक पूरे देश में फिट इंडिया के अखिल भारतीय खेल आंदोलन का नेतृत्व भी करेंगे। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी खेल और फिटनेस आंदोलन “एक घंटा, खेल के मैदान में” थीम के तहत मनाया जा रहा है।




