नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 18 मई को शेयर और इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में विशेष सत्र का आयोजन करेगा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंगलवार को कहा कि वह शेयर और इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में 18 मई को विशेष सत्र का आयोजन करेगा। इस पहल का मकसद किसी प्रकार की बड़ी बाधा या विफलता की स्थिति से निपटने को लेकर तैयारियों का आकलन करना है।
विशेष ‘लाइव’ कारोबारी सत्र के दौरान प्राथमिक साइट (पीआर) की जगह ‘डिजास्टर रिकवरी’ (डीआर) साइट का उपयोग किया जाएगा। किसी आपात स्थिति के दौरान प्राथमिक ‘डेटा सेंटर’ के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे और परिचालन को बहाल करने के लिए ‘डिजास्टर रिकवरी साइट’ का उपयोग किया जाता है।