insamachar

आज की ताजा खबर

Narcotics Control Bureau (NCB)
भारत

NCB ने दिल्ली में लगभग 900 करोड़ रुपये की कोकीन की सबसे बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया

स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो (एन. सी. बी.) ने दिल्ली में लगभग 900 करोड़ रुपये की कोकीन की सबसे बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया है। गृह मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि विदेश से लोगों का एक समूह इस गिरोह का संचालन कर रहा है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कुछ मात्रा कूरियर या छोटी कार्गो सेवाओं के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया भेजी जानी थी।

मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में शामिल व्यक्ति मुख्य रूप से हवाला ऑपरेटर है और एक-दूसरे को नहीं जानते हैं। साथ ही यह लोग नशीली दवाओं के सौदे में दिन प्रतिदिन की बातचीत के लिए छद्म नामों का उपयोग करते हैं। इस मामले में अब तक गिरोह के दो मुख्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और ज़ब्‍त कोकि‍न के स्रोत की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। इससे पहले एन.सी.बी. नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकरोधी दस्‍ते ने गुजरात के तट के नजदीक एक संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भी भंडाफोड़ किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि‍ नशीली दवाओं के रैकेट के खिलाफ नरेन्‍द्र मोदी सरकार के कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *