insamachar

आज की ताजा खबर

NCB signs two landmark agreements to advance decarbonisation and technological innovation in the cement industry
बिज़नेस

एनसीबी ने सीमेंट उद्योग में डीकार्बोनाइजेशन और तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए किए दो ऐतिहासिक समझौते

नेशनल काउंसिल फार सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटीरियल्स (एनसीबी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक संस्था, ने यशोभूमि, आईआईसीसी द्वारका में आयोजित 18वें एनसीबी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और सीमेंट एवं कंक्रीट प्रदर्शनी के दौरान दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह आयोजन 29 नवंबर 2024 को संपन्न होगा, जिसमें भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ सीमेंट संयंत्रों को राष्ट्रीय सीमेंट उद्योग पुरस्कार और सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत विशेष योग्यता वाले शोधपत्रों को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे।

भारतीय सीमेंट क्षेत्र में डीकार्बोनाइजेशन के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एनसीबी और ग्लोबल सीमेंट एंड कंक्रीट एसोसिएशन (जीसीसीए), इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू पर एनसीबी के महानिदेशक डॉ. एल पी सिंह और जीसीसीए, इंडिया के निदेशक मनोज रुस्तगी ने हस्ताक्षर किए। यह 2070 तक भारतीय सीमेंट उद्योग को “नेट जीरो” बनाने के चल रहे प्रयासों को गति प्रदान करेगा।

इसके साथ ही, सीमेंट उत्पादन में थर्मल प्लाज्मा टॉर्च तकनीक के अनुप्रयोग पर एनसीबी और एआईसी-प्लाज्माटेक इनोवेशन फाउंडेशन के बीच एक अन्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू पर डॉ. एल पी सिंह (महानिदेशक-एनसीबी) और डॉ. नीरव जमनापारा (निदेशक-एआईसी प्लाज्माटेक) ने हस्ताक्षर किए। यह एमओयू सीमेंट निर्माण प्रक्रिया में थर्मल प्लाज्मा प्रौद्योगिकियों के संभावित अनुप्रयोगों का पता लगाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *