insamachar

आज की ताजा खबर

NCP leader Baba Siddiqui shot dead in Mumbai
भारत

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्‍या

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पूर्व राज्‍यमंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी के नेता बाबा सिद्दिक़ी की हत्‍या के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाबा सिद्दिक़ी की कल शाम मुंबई में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। मुख्‍यमंत्री शिंदे ने बताया कि दो संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया गया है और एक हमलावर अभी फरार है। उन्‍होंने कहा कि इस हत्‍याकांड की सुनवाई फास्‍ट ट्रैक अदालत में होगी। मुख्‍यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक इस घटना की जांच करेंगे।

घटना के बाद, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लीलावती अस्पताल का दौरा किया, जहां सिद्दिकी को भर्ती कराया गया था। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने भी अस्पताल में सिद्दिकी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मामले की व्यापक जांच की अपील की है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने इस हत्‍याकांड में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *