insamachar

आज की ताजा खबर

National Commission for Women (NCW)
भारत

NCW ने तमिलनाडु के कल्लाकुरुची में नकली शराब पीने से हुई कई मौतों की मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने तमिलनाडु के कल्लाकुरुची में नकली शराब पीने से हुई कई मौतों की मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने एनसीडब्ल्यू सदस्य खुशबू सुंदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया, जिसने 26 जून 2024 को तमिलनाडु के कल्लाकुरुची का दौरा किया।

समिति ने विधवाओं और बच्चों से मिलने के लिए बारह पीड़ितों के घरों का दौरा किया, जिन्होंने एक या दोनों माता-पिता को खो दिया था। वे पीड़ितों से मिलने के लिए अस्पताल भी गए। टीम ने मुआवजे की स्थिति और प्रभावित परिवारों को दी जा रही परामर्श सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

जिला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान समिति ने सिफारिश की कि जिन बच्चों ने दोनों माता-पिता को खो दिया है, उन्हें उचित आवास और मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए। समिति को बताया गया कि जिन बच्चों ने दोनों माता-पिता को खो दिया है, उन्हें 5 लाख रुपये और जिन बच्चों ने एक माता-पिता को खो दिया है, उन्हें 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। 44 परिवारों को मुआवजा मिल चुका है।

मामले में आवश्यक पुलिस कार्रवाई भी की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *