राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं ने गठबंधन के सहयोगियों के बीच समन्वय को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के नेताओं की कल एक बैठक केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नई दिल्ली स्थित आवास पर हुई। इस बैठक का उद्देश्य गठबंधन के सहयोगियों के बीच समन्वय सुदृढ करना था। इस बैठक में तेलुगु देशम पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्र बाबू नायडू, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जनता दल यूनाइटेड के नेता और पंचायतीराज मंत्री राजीव रंजन सिंह, जनता दल सेक्यूलर नेता और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी शामिल हुए। इस बैठक में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी, अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल हुए।