बिहार के एनडीए सांसदों ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में बैठक की
बिहार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने कल नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सांसद संजय जायसवाल के आवास पर बैठक की। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ-साथ जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेक्युलर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता ने बिहार के एन.डी.ए. सांसदों के साथ बैठक में भाग लिया। इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक का उद्देश्य राज्य में गठबंधन सहयोगियों के बीच समन्वय और बेहतर बनाना है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बैठक के दौरान बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा की गई।