insamachar

आज की ताजा खबर

NDA Parliamentary Party meeting was held this morning in the Parliament House complex in New Delhi
भारत मुख्य समाचार

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज सुबह नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में हुई

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज सुबह नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में हुई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्‍यक्ष जे. पी. नड्डा और एनडीए के अन्‍य सांसद इसमें शामिल हुए।

बैठक के दौरान सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की। सांसदों ने सशस्‍त्र बलों की भूमिका और उनके अडिग समर्पण की सराहना करते हुए ऑपरेशन की सफलता पर सर्वसम्‍मति से एक प्रस्‍ताव भी पारित किया। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

इंडिया पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में एक रेजुलेशन पास हुआ। ऑपरेशन सिंदूर का सक्सेसफुल हमारा मिलेट्री एक्शन के बाद फिर ऑपरेशन महादेव का जो सक्सेस है। भारत के सेना को आर्म फोसेस को हमने अभिनंदन किया और सराहना करते हुए देश की ओर से हम हमेशा सेना के साथ खड़ा रहेंगे।

एनडीए संसदीय दल के प्रस्‍ताव में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के असाधारण नेतृत्‍व की सराहना करते हुए कहा गया कि उनके अटूट संकल्‍प, दूरदर्शी नेतृत्‍व और दृढ़ता ने सभी भारतीयों के हृदय में एकता और गर्व की भावना को पुन: जागृत किया।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रक्षा क्षेत्र में शुरू की गई सुधारों की श्रृंखला का भी जिक्र किया गया। ये सुधार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निर्णायक साबित हुए। प्रस्‍ताव में कहा गया कि एनडीए सरकार मजबूत, विकसित और शांतिपूर्ण विकसित भारत के निर्माण के लिए अथक प्रयास कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *