insamachar

आज की ताजा खबर

NDRF has successfully conducted more than 900 rescue operations in the last one year and rescued more than three thousand people
भारत

NDRF ने पिछले एक वर्ष में 900 से ज्‍यादा बचाव कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया और तीन हजार से अधिक लोगों को बचाया

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने आज कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने पिछले एक वर्ष में 900 से ज्‍यादा बचाव कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया और तीन हजार से अधिक लोगों को बचाया है। नई दिल्ली में शहीद स्मृति समारोह के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ये बात कही।

एनडीआरएफ ने तुर्की में भूकंप रहित कार्यों से लेकर, केरल के वायनाड में भूस्‍खलन, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा में आई बाढ़ और हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड तथा सिक्किम में बादल फटने जैसी आपदाओं में उल्‍लेखनीय कार्य किए हैं। इस वर्ष एन डी आर एफ ने नौ सौ से अधिक बचाव अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जिनमें तीन हजार से अधिक लोगों की जान बचाई गई।

गोविंद मोहन ने कहा कि एनडीआरएफ नागरिकों के भरोसे और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *