भारत के नीरज चोपडा दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर 91 दशमलव शून्य छह मीटर के साथ पहले स्थान पर रहे। नीरज ने तीसरे राउंड में 90 दशमलव दो तीन मीटर तक भाला फेंक कर अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार की। जूलियन वेबर ने अंतिम प्रयास में पहला स्थान प्राप्त किया।





