insamachar

आज की ताजा खबर

Nepal's Foreign Minister Arju Rana Deuba arrives in India on a five-day visit
अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि देउबा की यात्रा दोनों देशों के बीच ‘‘करीबी और घनिष्ठ’’ संबंधों का प्रमाण है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा का आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘इस यात्रा से नियमित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय आदान-प्रदान की परंपरा जारी रहेगी और यह दोनों देशों के बीच करीबी तथा घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।’’

देउबा सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगी। नेपाल की विदेश मंत्री की यह यात्रा भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की काठमांडू यात्रा के एक सप्ताह बाद हुई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *