insamachar

आज की ताजा खबर

New Amrit Bharat trains providing quality services for middle and low income people will be launched soon - Railway Minister Ashwini Vaishnav
भारत

मध्‍यम और कम आय वाले लोगों के लिए गुणवत्‍तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाली नई अमृत भारत रेलगाडियां जल्‍द शुरू की जाएंगी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

केन्‍द्रीय रेलवे और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि मध्‍यम और कम आय वाले लोगों के लिए गुणवत्‍तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाली नई अमृत भारत रेलगाडियां जल्‍द शुरू की जाएंगी। चेन्‍नई में आज एकीकृत कोच कारखाने-आई.सी.एफ. के फर्निशिंग शेड में मीडिया से बातचीत के दौरान अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना देश के हर नागरिक को विश्‍व स्‍तरीय सुविधा प्रदान करने की है।

ये वर्जन टू है अमृत भारत ट्रेन का। पूरी की पूरी अमृत भारत ट्रेन हमारे साधारण नागरिकों के लिए बनाई गई है। जनरल कोच में वही फैसिलिटीज़ हैं जो फैसिलिटी किसी प्रीमियम ट्रेन में होती है। उसमें कई फीचर्स नए देखेंगे। छोटी से छोटी चीजों का भी ध्‍यान रखा गया जैसे इसमें ये नंबर सपोर्ट है। तो हर चीज का बारीकी से ध्‍यान रखा गया है। मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास का बहुत स्‍पष्‍ट मंत्र है। और उसी पे हम सब काम करत‍े हैं। और इसमें हर एक वर्ग के लिए अच्‍छी सुविधाएं हों, वैसा हमेशा प्रयास है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *