insamachar

आज की ताजा खबर

NHRC takes suo motu cognizance
भारत

NHRC ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 20 वर्षीय युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अपने मंगेतर के साथ घूमने गई 20 वर्षीय युवती के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसके साथी पर भी हमला किया। बताया जा रहा है कि हमलावरों से बचकर भागने में कामयाब होने के बाद वे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे।

आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की विषय-सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए उसने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्ट में जांच की स्थिति के साथ-साथ पीड़िता के स्वास्थ्य का विवरण भी शामिल होने की अपेक्षा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *