insamachar

आज की ताजा खबर

NHRC takes suo motu cognizance of media reports of rats gnawing at bodies in the mortuary of Narwana Civil Hospital in Jind, Haryana
भारत

NHRC ने हरियाणा के जींद में नरवाना सिविल अस्पताल के शवगृह में चूहों द्वारा शवों के कुतरे जाने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाणा के जींद में नरवाना सिविल अस्पताल के शवगृह में चूहों द्वारा शवों के कुतरे जाने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि इसी अस्पताल में हुई यह पहली घटना नहीं है।

आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

12 नवंबर, 2025 की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि उन्होंने शवगृह के फ़्रीज़र की मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी से शिकायत की थी, लेकिन कंपनी ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, चूहों के प्रवेश को रोकने के लिए शवगृह के फ़्रीज़र में अस्थायी तौर पर एक जाल लगा दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *