NHRC ने दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर 10 फुट की ऊँचाई से गिरने से एक श्रमिक की मौत हो जाने के समाचार पर स्वतः संज्ञान लिया
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 फुट की ऊँचाई से गिरकर एक श्रमिक की मौत से संबंधित मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। खबरों के अनुसार, एक ठेकेदार ने निर्माण कार्य के लिए उक्त श्रमिक को काम पर रखा था। खबरों के अनुसार, घटनास्थल से खून के धब्बे मिटाकर घटना को दबाने की कोशिश की गई थी।
आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला बनता है। इसलिए, आयोग ने अध्यक्ष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और पुलिस उपायुक्त, आईजीआई हवाई अड्डा इकाई, दिल्ली को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह अपेक्षा की गई है कि रिपोर्ट में मृतक श्रमिक के निकटतम परिजनों को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) की स्थिति भी शामिल हो।
25 सितंबर, 2025 को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, श्रमिक को घायल अवस्था में नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लापरवाही के कारण हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है।




