राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 के अटारी सीमा मादक पदार्थ मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक बयान में एन.आई.ए ने बताया कि मुख्य आरोपी तहसीन उर्फ मोटा उत्तर प्रदेश के शामली जिले का निवासी है। NIA ने कहा सीमा शुल्क अधिकारियों ने अप्रैल 2022 में अटारी-अमृतसर में एकीकृत चेक-पोस्ट से लगभग 700 करोड़ रुपए की 103 किलो हेरोइन जब्त की थी। NIA ने कहा कि तहसीन पर कई अन्य गंभीर मामलों के भी आरोप हैं।
Tagged:Indian Legal NewsNational Investigation Agency (NIA)