NIA ने बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध हथियारों की तस्करी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एन.आई.ए. ने एक संगठित अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एन.आई.ए. की 22 टीमों ने बिहार के नालंदा, शेखपुरा और पटना तथा उत्तर प्रदेश के औरैया और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारे।
तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, कई डिजिटल और आपत्तिजनक डेटा वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा नकली और संदिग्ध पहचान पत्रों सहित आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए।





