एनआईए ने कल जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुडे मामले में एक आरोप पत्र दाखिल किया है। एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा कि उसने पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा-एलईटी और इसके सहयोगी, द रेजिस्टेंस फ्रंट-टीआरएफ सहित इस मामले में सात आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआईए ने बताया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा धार्मिक आधार पर लक्षित हत्या करने के लिए यह हमला किया गया। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारे गए थे।





