insamachar

आज की ताजा खबर

Nomination process for Delhi assembly elections speeds up
चुनाव भारत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। विभिन्‍न दलों के प्रमुख नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में उतरना शुरू कर दिया है। दिल्‍ली चुनाव में अपने मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए तीनों ही प्रमुख पार्टियां भाजपा, आम आदमी और कांग्रेस हर दिन एक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस कर एक-दूसरे पर हमलावर हैं।

इस बीच, सोशल मीडिया भी चुनावी अखाड़े में बदल चुका है, जहां सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा मीम्‍स पोस्‍टर और क्रिएटिव वीडियो के माध्‍यम से एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। मुख्‍यमंत्री रहते अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने आवास पर सुविधाओं के लिए कथित तौर पर बड़ी राशि खर्च करने, आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्वां‍चलियों का अपमान और कथित शराब घोटाले जैसे मुद्दों पर भाजपा, आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है।

वहीं सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी अपने मीम्‍स और क्रिएटिव वीडियो द्वारा भाजपा से उनके मुख्‍यमंत्री के चेहरे, पार्टी नेताओं द्वारा कथित तौर पर अमर्यादित भाषा के इस्‍तेमाल और राजधानी में फर्जी वोटर जैसे विषय पर विपक्षी पार्टी से सवाल कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *