भारत

वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकन इस महीने 15 तारीख से शुरू होंगे

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग, किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें सशक्त हैं और उनमें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता भी है। वैज्ञानिक तरीके से स्वदेशी गोजातीय नस्लों के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से दिसंबर 2014 में “राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)” शुरू किया गया था।

आरजीएम के तहत, 2021 से यह विभाग दूध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियों/एमपीसी/एफपीओ और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों (एआईटी) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान कर रहा है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों के लिए है:

  1. स्वदेशी गाय/भैंस नस्ल का पालन करने वाला सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान (पंजीकृत नस्लों की सूची संलग्न)।
  2. सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)/दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी)/डेयरी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)।
  3. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)।

इस वर्ष से, विभाग ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) राज्यों के लिए एक विशेष पुरस्कार शामिल किया है ताकि उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) में डेयरी विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जा सके।

जैसा कि ऊपर बताया गया है, एनजीआरए 2024 प्रत्येक श्रेणी में उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) राज्यों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। एनजीआरए 2024 में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/एमपीसी में योग्यता प्रमाणपत्र, एक स्मृति चिन्ह और मौद्रिक पुरस्कार शामिल होंगे:

  • 5,00,000/- (पांच लाख रुपये मात्र) -प्रथम रैंक
  • 3,00,000/- (तीन लाख रुपये मात्र) -दूसरी रैंक और
  • 2,00,000/- (रुपये दो लाख मात्र) -तीसरी रैंक
  • 2,00,000/- (दो लाख रुपये मात्र) -उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) के लिए विशेष पुरस्कार।

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में, राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2024 में केवल योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल होगा। कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी में कोई नकद पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाएगा।

2024 के पुरस्कारों के दौरान राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकन 15.07.2024 से शुरू होकर राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल यानी https://awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 31.08.2024 होगी। पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2024) के अवसर पर प्रदान किए जाने हैं। पात्रता और ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित दिशानिर्देशों के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in या https://dahd.nic.in देखी जा सकती है।

पशुओं की पंजीकृत नस्लें (एनजीआरए 2024 के लिए)

क्रमांकनस्लगृह राज्य
1अमृतमहलकर्नाटक
2बछौरबिहार
3बरगुरतमिलनाडु
4डांगीमहाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
5देवनीमहाराष्ट्र और कर्नाटक
6गाओलाओमहाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
7गिरगिर गुजरात
8हल्लीकरकर्नाटक
9हरियानाहरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान
10कंगायमतमिलनाडु
11कांकरेजगुजरात और राजस्थान
12केनकथाउत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
13खीरीगढउत्तर प्रदेश
14खिल्लरमहाराष्ट्र और कर्नाटक
15कृष्णा घाटीकर्नाटक
16मालवीमध्य प्रदेश
17मेवातीराजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश
18नागौरीराजस्थान
19निमाड़ीमध्य प्रदेश
20ओंगोलआंध्र प्रदेश
21पोनवारउत्तर प्रदेश
22पुंगनूरआंध्र प्रदेश
23राठीराजस्थान
24लाल कंधारीमहाराष्ट्र
25लाल सिंधीकेवल संगठित खेतों पर
26सहिवालपंजाब और राजस्थान
27सिरिसिक्किम और पश्चिम बंगाल
28थारपारकरराजस्थान
29छातातमिलनाडु
30वेचुरकेरल
31मोटूउड़ीसा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश
32घुमुसरीओडिशा
33बिंझरपुरीओडिशा
34खारियरओडिशा
35पुलिकुलमतमिलनाडु
36कोसलीछत्तीसगढ
37मलनाड गिद्दाकर्नाटक
38बेलाहीहरियाणा और चंडीगढ़
39गंगातीरीउत्तर प्रदेश और बिहार
40बद्रीउत्तराखंड
41लखिमीअसम
42लद्दाखीजम्मू और कश्मीर
43कोंकण कपिलामहाराष्ट्र और गोवा
44पोडाथुरपुतेलंगाना
45नारीराजस्थान और गुजरात
46डगरीगुजरात
47थुथोनागालैंड
48श्वेता कपिलागोवा
49हिमाचली पहाड़ीहिमाचल प्रदेश
50पूर्णियाबिहार
51कथानीमहाराष्ट्र
52सांचोरीराजस्थान
53मैसिलममेघालय

भैंसों की पंजीकृत नस्लें  (एनजीआरए 2024 के लिए)

क्रमांकनस्लगृह राज्य
1भदावरीउत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
2जाफराबादीगुजरात
3मराठवाड़ीमहाराष्ट्र
4मेहसाणागुजरात
5मुर्राहरियाणा
6नागपुरीमहाराष्ट्र
7नीली रविपंजाब
8पंढरपुरीमहाराष्ट्र
9सुरतीगुजरात
10टोडातमिलनाडु
11बन्नीगुजरात
12चिलकाओडिशा
13कालाहांडीओडिशा
14लुइत (दलदल)असम और मणिपुर
15बरगुरतमिलनाडु
16छत्तीसगढ़ीछत्तीसगढ
17गोजरीपंजाब और हिमाचल प्रदेश
18धारवाड़ीकर्नाटक
19मांडाओडिशा
20पूर्णाथड़ीमहाराष्ट्र
    Editor

    Recent Posts

    केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने RTI जर्नल का विमोचन किया और NFICI वेबसाइट पर ई-जर्नल का शुभांरभ किया

    केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन…

    4 घंटे ago

    केन्‍द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर 4 फ्लाईओवर और 9 फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखी

    केन्‍द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग तथा कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने आज हीरो…

    4 घंटे ago

    NHAI ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ शुरू किया

    टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, एनएचएआई ने…

    4 घंटे ago

    राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों और पॉलिटेक्निक में 21 शिक्षकों का चयन किया

    शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए उच्च शिक्षा…

    6 घंटे ago

    प्रवर्तन निदेशालय ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की

    प्रवर्तन निदेशालय, दिल्‍ली अस्‍पताल निर्माण घोटाले से जुडे मामले में दिल्‍ली के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री…

    8 घंटे ago

    गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम (VVP) कार्यशाला को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया

    केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गृह मंत्रालय (MHA) के सीमा प्रबंधन…

    8 घंटे ago