insamachar

आज की ताजा खबर

Himachal Pradesh Rain
भारत मौसम

हिमाचल प्रदेश में मानसून वर्षा के कारण सामान्‍य जीवन प्रभावित हुआ

हिमाचल प्रदेश में मानसून वर्षा के कारण सामान्‍य जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने 15 अगस्‍त तक राज्‍य के कई हिस्‍सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आज और कल वर्षा का यलो अलर्ट जारी करके कुछ जगहों पर तेज बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की सम्‍भावना व्‍यक्‍त की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि 11 और 14 अगस्‍त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी में सर्वाधिक एक सौ 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि ज़िला मंडी के पंडोह में एक सौ दो मिलीमीटर वर्षा हुई है। भारी वर्षा के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और बांधों का जलस्तर बढ़ने से कई बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन के चलते एक राष्ट्रीय उच्च मार्ग और तीन सौ 99 संपर्क सड़कें बंद पड़ी हैं। इस बीच मौसम विभाग के ख़राब मौसम की चेतावनी के मध्य नज़र राज्य सरकार ने लोगों को एहतियात बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *