insamachar

आज की ताजा खबर

Normal life disrupted due to continuous rain for two days in Uttarakhand
भारत मौसम

उत्‍तराखंड में दो दिनों से लगातार वर्षा से सामान्‍य जनजीवन बाधित

उत्‍तराखंड में दो दिनों से लगातार वर्षा से सामान्‍य जनजीवन बाधित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य हिस्सों में यलो अलर्ट लागू है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए, चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलों को सतर्क रहने और त्वरित प्रक्रिया दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *