उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेला 2025 में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा और प्रयागराज के बीच तीन विशेष रेलगाडियां चलाने की घोषणा की
उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेला 2025 में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा और प्रयागराज के बीच तीन विशेष रेलगाडियां चलाने की घोषणा की है।
पहली रेलगाडी 24 जनवरी को सुबह तीन बजकर पचास मिनट पर कटरा स्टेशन से रवाना होगी और 25 जनवरी को प्रयागराज से वापस आएगी। अगली दो रेलगाडियां 7 और 14 फरवरी को चलेंगी। ये दोनों रेलगाडियां अगले दिन सवेरे चार बजकर पच्चीस मिनट पर प्रयागराज पहुंचेंगी। ये रेलगाडियां 8 और 15 फरवरी को प्रयागराज से शाम सात बजकर तीस मिनट पर रवाना होगी और रात 10 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।