insamachar

आज की ताजा खबर

Notification for the first phase of Bihar Assembly elections will be issued today.
चुनाव भारत

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अधिसूचना आज जारी होगी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी। इसके साथ ही पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 6 नवंबर को पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 17 अक्‍तूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं। 20 अक्‍तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष निर्देश दिये हैं। नामांकन के लिए प्रत्‍याशी के साथ केवल तीन वाहन और प्रस्तावक सहित अधिकतम पाँच व्यक्ति ही जा सकेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

बिहार चुनाव के लिए लगभग साढ़े आठ लाख अधिकारी तैनात किए गए हैं। आयोग ने बताया है कि बिहार में पहली बार 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केंद्र विशेष रूप से महिलाओं या दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के दोनों घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो सका है एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास को मनाने में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि 12 या 13 अक्टूबर को सीट समझौते पर घोषणा होगी। इधर महा गठबंधन के दलों कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए आज राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच पटना में बातचीत होने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *