insamachar

आज की ताजा खबर

Notification for the first phase of Jharkhand assembly elections will be issued today
चुनाव भारत

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी। इस चरण में तैंतालीस निर्वाचन-क्षेत्रों में मतदान होगा।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है । झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

इस बीच एनडीए और इंडिया एलायंस के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर गहन विचार विमर्श का दौर जारी है। भाजपा इस बार जनता दल यूनाइटेड, आजसू पार्टी और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। वहीं दूसरी ओर इंडिया एलायंस के घटक दलों में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई एमएल शामिल है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *