insamachar

आज की ताजा खबर

Novak Djokovic
खेल

नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 14वीं बार विम्‍बल्‍डन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 14वीं बार विम्‍बल्‍डन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विम्‍बलडन में पुरूष और महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल मैच तय हो गये हैं। पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्‍लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला विश्‍व के नम्‍बर एक खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर से और दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन स्‍पेन के कार्लोस अल्‍कराज का मुकाबला अमरीका के टेलर फ्रित्‍ज से होगा। महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में एरिना सबालेंका का मुकाबला अमरीका की अमांडा एनीसिमोवा से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पोलैंड की इगा स्वियाटेक और स्विटजरलैंड की बेलिं‍ड़ा बेनचिच आमने-सामने होंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *