देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी लि. का विद्युत उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 3.91 प्रतिशत बढ़कर 219.94 अरब यूनिट रहा।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि एनटीपीसी के कोयला आधारित बिजलीघरों में क्षमता उपयोग (पीएलएफ) इस साल अप्रैल-सितंबर अवधि में 76.3 प्रतिशत रहा। एनटीपीसी ने देश में बिजली की मांग में लगातार हो रही वृद्धि के बीच भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपने बिजली उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है। देश में बिजली की जरूरत का 25 प्रतिशत योगदान देती है बयान के अनुसार कंपनी तापीय, जलविद्युत, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा संयंत्रों के साथ देश में भरोसेमंद, सस्ती और टिकाऊ बिजली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।