भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने आगामी बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने कहा, आज यहां विधानसभा हॉल में एक सर्वदलीय बैठक हुई और निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई से विधानसभा शुरू होगी। CPIM और कांग्रेस के सदस्यों को छोड़कर सभी पार्टी के सदस्य मौजूद रहे।
ओडिशा कैबिनेट में मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा, कल से नई सरकार की विधानसभा शुरू होने वाली है जिससे पहले हमारी एक बैठक हुई। हमारा उद्देश्य है कि सरकार सभी के सहयोग से चले और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने आज विपक्ष के नेता को विधानसभा में आने का निमंत्रण दिया है। यही संविधान की खूबसूरती है कि हमारे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विपक्ष के नेता से उनके घर पर जाकर बात की और उन्हें न्योता दिया।