insamachar

आज की ताजा खबर

On the occasion of the third Amrit Snan Basant Panchami in Prayagraj Maha Kumbh Mela, the administration has prepared 23 hospitals with 360 beds
भारत मुख्य समाचार

प्रयागराज महाकुम्भ मेले में तृतीय अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर प्रशाशन द्वारा 360 बेड वाले 23 अस्पतालों को तैयार किया

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में आगामी 3 फरवरी को तृतीय अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं हेतु महाकुंभनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है, जिसके तहत गुरुवार से मेडिकल फोर्स सक्रिय हो गई है। श्रद्धालुओं की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए 360 बेड की क्षमता वाले 23 अस्पताल पूरी तरह तैयार किए गए हैं, जहां आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में इन व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता जांचने के लिए स्पेशल मेडिकल टीम ने दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और सुचारु चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं, जिसे सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्वास्थ्य इंतजाम और पर्याप्त मेडिकल फोर्स पूरी तरह तैयार है। स्नान पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिसमें 100 बेड की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक सेंट्रल हॉस्पिटल प्रमुख रूप से स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त, मेला क्षेत्र में 25 बेड की क्षमता वाले दो सब-सेंट्रल हॉस्पिटल, 20 बेड के आठ सेक्टर हॉस्पिटल और 20 बेड के ही दो संक्रामक रोग हॉस्पिटल की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का त्वरित समाधान हो सके। प्राथमिक उपचार की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक बेड की सुविधा वाले 10 फर्स्ट ऐड पोस्ट भी सक्रिय किए गए हैं, जहां प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की टीम हर समय तैनात रहेगी। आपातकालीन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एंबुलेंस और चिकित्सकीय दलों की तैनाती की गई है, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही, विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में मेला क्षेत्र में नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की टीम लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम भी उठाए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाओं, जीवनरक्षक उपकरणों और चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा दी जा सके। महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्पडेस्क और सूचना केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जहां स्वास्थ्य संबंधी किसी भी जानकारी और सहायता के लिए चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे। इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का अनुभव प्रदान करना है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और एंबुलेंस तथा आपातकालीन सुविधाओं की समीक्षा कर उनकी तैनाती को सुनिश्चित किया। इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था के नोडल उमाकांत सान्याल, केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक, सह नोडल चिकित्सा व्यवस्था डॉ. राम सिंह और महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *